मुजफ्फरनगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल क्षेत्र में चार लोगों नेएक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार चरथावल थाना अंतर्गत बिरालसी गांव के पास सोमवार की शाम पशुओं का चाराबेचकर अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुजफ्फरनगर से शामली जिले के अपने पैतृक गांव बंटा लौटते समयकिसी विवाद को लेकर चार बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक मुनीर (23) की कथित तौर पर पीट-पीटकरहत्या कर दी।

क्षेत्राधिकारी (सदर) राजू कुमार साव ने पत्रकारों को बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ मामलादर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मुनीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैऔर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।इस बीच, घटना से गुस्साए लोगों ने मौत से नाराज होकर थाना चरथावल का घेराव किया औरतत्काल कार्रवाई की मांग की।
वहीं, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और एहतियाती उपाय केतहत अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।