गाजियाबाद कमिश्नर के तबादले पर बजे ढोल
गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के तबादले केबाद अब जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थकोंने पुलिस कमिश्नर के तबादले के बाद ढोल-नगाड़े और आतिशबाजी के साथ जमकर जश्न मनाया।तबादले की खबर जैसे ही आई, विधायक नंदकिशोर गुर्जर के समर्थक उनके लोनी आवास पर जुटनेलगे। समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाए, आतिशबाजी की और लड्डू बांटकर खुशियां जाहिर कीं।
विधायकने भी खुद अपने हाथों से समर्थकों को लड्डू खिलाए।भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के तबादले पर मीडिया सेबात करते हुए कहा कि हमें उनके ट्रांसफर की जानकारी नहीं थी। पुलिस कमिश्नर के तबादले के बादपूरे देश से मैसेज आए और हजारों की संख्या में समर्थक आवास पर आए और मिठाई बांटी है।अधिकारी ने हमारी सरकार की छवि खराब करने का काम किया है।

हम सीएम योगी आदित्यनाथ,भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं। हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय केसिद्धांत पर भाजपा पार्टी को आगे ले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि अधिकारी को समाज महिलाओं के साथ बर्बरता, अत्याचार और रामद्रोही के रूप मेंयाद करेगा। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “मैंने संकल्प लिया था जब तक रामकथाके द्रोहियों को जवाब नहीं मिलता, तब तक फटे कुर्ते और नंगे पैर ही रहूंगा। अब समाज ने मुझेफिर से सम्मान दिया है, मैं आज सहारनपुर की मीटिंग में यह नया कुर्ता पहनूंगा।”विधायक ने बिना नाम लिए कमिश्नर को रामकथा का “द्रोही” बताया और कहा कि अब इतिहासउन्हें इसी नाम से याद रखेगा।
गौरतलब है कि 20 मार्च को रामकथा यात्रा के दौरान हुए विवाद के बाद से ही विधायक नंदकिशोरगुर्जर फटे कुर्ते और नंगे पैर यात्रा पर हैं। उनका कहना है कि वह रामकथा का अपमान नहीं सहसकते। इसी कड़ी में 36 बिरादरियों ने उन्हें नया कुर्ता और पगड़ी भेंट की है।बता दें कि गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हेंप्रयागराज रेंज का आईजी बनाया गया है।