पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर नाराजगी जताते हुए जमकर किया प्रदर्शन
हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर नाराजगी
बुलंदशहर : स्याना सनातन जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर नाराजगी जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। गुरुवार को सनातन जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। कहा कि हिंदुओं को टारगेट कर उन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं। वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पिछले दिनों रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं की सीबीआई जांच करने के साथ-साथ बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए।

जिसके बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार रतन बरनवाल को सौंपा। इस दौरान तरुण कुमार, दुष्यंत कुमार, नवीन कुमार, नितिन कुमार, दिनेश कुमार, राजकुमार व सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।