उत्तर प्रदेश

शिमला में बारिश और ओलावृष्टि से लौटी ठंड 22 से खुलेगा मौसम

शिमला हिमाचल प्रदेश में रविवार को मौसम के कड़े तेवर देखने को मिले।गर्मी के बीच शिमला समेत राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमानमें गिरावट दर्ज की गई और ठंड का असर एक बार फिर लौट आया। शिमला शहर में सुबह से हीआसमान में बादल छाए रहे और दोपहर को तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कईइलाकों में बड़े आकार के ओले भी गिरे।

मौसम के इस अचानक बदले मिजाज से स्थानीय लोग ठिठुरने लगे, जबकि गर्मी से राहत कीउम्मीद लेकर आए पर्यटक भी ठंड से परेशान दिखे। राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान रविवार
को सामान्य से काफी नीचे चला गया है। बारिश के चलते शहर की सड़कों पर फिसलन हो गई औरबाजारों में गर्म कपड़ों की मांग एक बार फिर बढ़ गई। सैलानी दुकानों में स्वेटर और जैकेट खरीदतेनजर आए। पहाड़ों की रानी शिमला में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे जनजीवनप्रभावित हुआ।राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला भी जारी रहा। लाहौल-स्पीति और किन्नौर की ऊंचीचोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है।

लाहौल-स्पीति के हंसा क्षेत्र में रविवार को 5 सेंटीमीटर तकबर्फबारी दर्ज की गई। वहीं किन्नौर और कुल्लू के ऊपरी भागों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गईहै। मौसम विभाग के मुताबिक किन्नौर के ताबो में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानीहवाएं चलीं, जबकि शिमला के कुफरी में यह रफ्तार 42 किलोमीटर प्रति घंटा रही।इसके अलावाकुल्लू के कोठी में 30, केलंग में 10, पूह में 9, कुकुमसेरी में 8, मनाली में 6, सांगला में 4, कांगड़ा,धर्मशाला व भरमौर में 3-3 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान होने की आशंका है।राज्य के मैदानी जिलों में पकी हुई गेहूं की फसल बारिश की वजह से बर्बाद हो सकती है।

गेहूं कीकटाई का कार्य भी बाधित हो रहा है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। कई खेतों में कटाई केलिए तैयार फसल जमीन पर बिछ गई है। पर्वतीय जिलों में सेब की फ्लॉवरिंग पर इस मौसम ने बुराअसर डाला है। बारिश और ओलावृष्टि से फूल झड़ने लगे हैं, जिससे आगामी सेब उत्पादन परप्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बागवानों का कहना है कि यदि मौसम जल्द साफ नहीं हुआ, तो फलोंकी क्वालिटी और मात्रा दोनों पर असर पड़ेगा।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने रविवार रातके लिए कुछ हिस्सों में तेज ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट और बिजली गिरने व 40 से 50 किलोमीटरप्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *