उत्तर प्रदेश

लखनऊ-कानपुर गंगा ब्रिज पर 29 से दौड़ेंगी ट्रेनें

लखनऊ

लखनऊ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ-कानपुर पुल बायां किनारारेलखंड पर स्थित गंगा पुल (ब्रिज संख्या 110) पर विगत 20 मार्च 2025 से चल रहे रखरखाव वमरम्मत कार्य की निर्धारित अवधि 30 अप्रैल 2025 (कुल 42 दिन) थी। यह कार्य अपने निर्धारितसमय से पहले ही संपन्न होने के अपने अंतिम चरण में है तथा इसे 28 अप्रैल 2015 तक पूरा करलिया जाएगा।सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस कार्य के तहत 857 मीटर लंबे इस ब्रिज पर1706 स्लीपर बदले गए हैं।

इस कार्य के उपरांत इस ब्रिज पर गाड़ियों के संरक्षित और समयबद्धपरिचालन को एक नई दिशा मिलेगी।आगे बताया कि इस रेलपथ पर 29 अप्रैल 2025 से गाड़ियों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। प्रारंभ मेंगाड़ियों को 15 किमी. प्रतिघंटा इसके बाद 30 किमी. प्रतिघंटा और उसके बाद 45 किमी. प्रति घंटाकी निर्धारित गति से चलाया जाएगा। इसी क्रम में शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा मंडलके अन्य अधिकारियों के साथ गंगापुल पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *