उत्तर प्रदेश

लखनऊ के फैजुल्लागंज में आग से 70 झोपड़ियां जलकर राख

लखनऊ मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार को आग से करीब 70 झुग्गीझोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची दमकल की सात से अधिक गाड़ियों ने आग बुझानेका काम शुरू कर दिया है। अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है, लेकिन लोगों का घरेलूसामान जलने से काफी नुकसान हुआ है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम काे सूचना मिली कि मड़ियांव केफैजुल्लागंज इलाके में बनी झुग्गी झोपड़ियाें में आग लग गई है।

आग ने विकराल रूप धारण करलिया और एक-एक कर करीब 70 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग के चलते लोगोंको अपना सामान बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला और गृहस्थी जलकर राख हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने लोगों की मदद से आग बुझाना शुरूकिया। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडरफटने से एक झोपड़ी में आग लगी और फिर कई झाेपड़ियाें काे चपेट में लती चली गई।

सीएफओ नेबताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा। घटना की जानकारी परएसडीएम और थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *