उत्तर प्रदेश

बड़े मंगल पर अलीगंज हनुमान मंदिर में होगा भव्य प्रवेशरू नए राजस्थानी शैली के 32 फुट ऊंचे द्वार से होगी एंट्री

लखनऊ। राजधानी के प्रसिद्ध अलीगंज हनुमान मंदिर में इस बार बड़े मंगल के पावन अवसर पर भक्तों को एक खास सौगात मिलने जा रही है। मंदिर में प्रवेश अब नए भव्य द्वार से कराया जाएगा, जिसकी ऊंचाई करीब 32 फुट होगी और इसकी वास्तुकला राजस्थानी डिजाइन पर आधारित है।

🔶 नया द्वार बन रहा है आकर्षण का केंद्र
यह नया प्रवेश द्वार पूरी तरह से लाल पत्थरों और शिल्पकारी से सजाया जा रहा है। मंदिर समिति के अनुसार, द्वार को राजस्थान की परंपरागत स्थापत्य शैली में बनाया जा रहा है, जिसमें जालीदार नक़्काशी, छतरियां और मेहराबें होंगी। यह द्वार मंदिर की आस्था के साथ-साथ स्थापत्य कला का प्रतीक भी बनेगा।

🔶 दर्शनार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गईं
बड़े मंगल पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। इसको देखते हुए मंदिर परिसर में लाइन मैनेजमेंट, स्वच्छता, और प्रसाद वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है। नया द्वार उत्तर दिशा की ओर खुलता है, जिससे भीड़ नियंत्रण में आसानी होगी।

🔶 समिति की ओर से भंडारे की भव्य तैयारी
हर साल की तरह इस बार भी मुफ्त भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हज़ारों लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। मंदिर प्रशासन और स्वयंसेवक इस कार्य में दिन-रात जुटे हैं।

🔶 आस्था और आधुनिकता का संगम
नए द्वार की स्थापना से अलीगंज हनुमान मंदिर अब और अधिक भव्य और व्यवस्थित रूप में श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा। यह द्वार केवल एक प्रवेश मार्ग नहीं, बल्कि रामभक्त हनुमानजी की महिमा और भक्तों की आस्था का प्रतीक बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *