देश की 64 प्रतिशत आबादी को मिला सामाजिक सुरक्षा लाभ – विधायक संजय शर्मा
बुलंदशहर – अनूप शहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शर्मा ने कहा है कि एक दशक में देश की 64 प्रतिशत आबादी को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिला है… वर्ष 2015 में 25 करोड़ लोगों को यह लाभ मिला था…जो अब तक यह आंकड़ा बढ़कर 95 करोड़ हो गया है… यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में की है..
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “मन की बात” कार्यक्रम 129 वां एपिसोड प्रसारित हुआ… प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शिवाली स्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहित कपासिया के घर पर आयोजित किया गया… इसमें अनूपशहर विधायक संजय शर्मा व ब्लाक प्रमुख पहलवान ईश्वर सिंह उपस्थित रहे… प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के समापन के बाद विधायक संजय शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक गांव में एक समिति बनाने का कार्य शुरू कर दिया है… बालका गांव में समिति बना भी दी गई है उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में बेटी वाटिका बनाई गई है

इस वाटिका में बेटी के जन्म के बाद मां एक पौधा लगातीं हैं, उस पौधा कि देखभाल भी स्वयं करती हैं… इस अवसर पर गन्नामिल समिति के चेयरमेन हरिराज चौहान, बिजन्द्र मावी, रूपचंद कपासिया, धर्मपाल, सुबान पाहट, सतवीर प्रधान, मनोज प्रधान, प्रमोद शर्मा, राजकुमार, अवधेश चौहान, सुनील गिरी आदि मौजूद रहे…
ये दिया संदेश
प्रधानमंत्री ने अंतराष्ट्रीय श्रम संगठन रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि योजनाओं का लाभ जनता कि अंतिम कड़ी तक पहुंच रहा है… उन्होंने कहा कि देश कि जनता ने आपातकाल को झेला है… आपातकाल में जनता पर सीधा अत्याचार हुआ था… आज आपातकाल कि कल्पना भी असंभव है… आपाकाल में संविधान कि हत्या कि गई थी… उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में कहा कि भारत अब ट्रेकोमा बीमारी से बाहर निकला है… देश में अब एक भी मरीज नहीं है…

