लखनऊ में भारी बारिश के बीच नाले में गिरे पेंटर का शव एक दिन बाद बरामद
नाले में गिरे पेंटर का शव एक दिन बाद बरामद
लखनऊ उत्तर प्रदेश राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और लखनऊनगर निगम की एक टीम ने यहां भारी बारिश के बीच लापता हुए एक व्यक्ति का शव रविवार कोबरामद कर लिया।
एक पार्षद ने यह जानकारी दी।लखनऊ के मल्लाही टोला-1 वार्ड के पार्षद सीबी सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह भारी बारिश केकारण स्थानीय निवासी पेंटर सुरेश लोधी (45) फिसलकर नाले में गिर गये थे जिनका शव रविवारसुबह एसडीआरएफ के जवानों और लखनऊ नगर निगम की एक टीम ने बरामद किया।पार्षद सीबी सिंह ने रविवार को कहा, ”सुरेश लोधी का शव रविवार सुबह एसडीआरएफ के जवानों औरलखनऊ नगर निगम की टीम ने उस जगह से लगभग एक से 1.5 किलोमीटर आगे बरामद किया,जहां वह फिसले थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने कहा कि यह घटना शनिवार सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे के बीच हुई, जब लखनऊ मेंलगातार बारिश हो रही थी। उन्होंने कहा, ”चूंकि यह क्षेत्र निचले इलाके में स्थित है, इसलिए कईवार्डों की नालियां यहीं मिलती हैं। कुछ दिन पहले ही इसकी सफाई हुई थी। यह बहुत पुराना नाला है,इसलिए इसकी कुछ ईंटें टूट गई थीं। भारी बारिश के कारण जब जलभराव हुआ तो सुरेश लोधी टूटीजगह नहीं देख पाए और फिसलकर नाले में गिर गए। इलाके में जलभराव के कारण घुटनों तक पानीभर गया था।”उन्होंने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा पहले भी लखनऊ नगर निगम के सदन में उठाया था और फिर सेउठाएंगे। सिंह ने कहा, ”मैंने यह भी सुझाव दिया था
कि एक समानांतर नया नाला भी बनाया जानाचाहिए, ताकि मौजूदा नाले पर दबाव धीरे-धीरे कम हो सके।” उन्होंने कहा कि इस घटना के कारणस्थनीय निवासियों में नगर निगम के प्रति खासा रोष है।