उप्र : चंदौली में एक व्यक्ति दो करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार
दो करोड़ की हेरोइन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
चंदौली उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने एकव्यक्ति को 120 ग्राम हेरोइन (मादक पदार्थ) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार कोयह जानकारी दी।बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो करोड़ रुपये बतायी जाती है। इसे वह राजस्थानसे लेकर यहां पहुंचा था।
पुलिस ने बताया कि उसके हाथ लगी हेरोइन की आपूर्ति गाजीपुर जिले केजमनिया में की जानी थी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसेजेल भेज दिया गया है।पीडीडीयू नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुगलसरायकोतवाली थाना पुलिस को सूचना मिली कि जीटीआर ब्रिज के पास एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामानके साथ मौजूद है।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम वहां पहुंची तो मानसरोवर पोखरे के पास एकव्यक्ति झोला लिए हुए खड़ा दिखा, जिसे शंका के आधार पर धर दबोचा गया।