उत्तर प्रदेश

संभल में सड़क जलमग्न होने से बाइक सवार सिपाही नाले में गिरा ,मौत

बाइक सवार एक कांस्टेबल (सिपाही) की सोमवार सुबह नाले में गिरने से मौत

संभल जिले के चंदौसी में भारी बारिश के चलते जलमग्न सड़कपर जा रहे बाइक सवार एक कांस्टेबल (सिपाही) की सोमवार सुबह नाले में गिरने से मौत हो गई।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार, भारी बारिश के कारण संभल, चंदौसी, बहजोई और गुन्नौर सहित ज्यादातर कस्बोंमें सड़कें जलमग्न हो गईं।

इसके चलते आज चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में जलमग्न सड़क पर बाइक सेजा रहे एक कांस्टेबल रजनीश कुमार(36) की नाले में गिरने से मौत हो गई।संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज थाना चंदौसी में सीकरीगेट में सुबह 10 बजे चंदौसी मेले में तैनात कांस्टेबल रजनीश कुमार जब ड्यूटी पर जा रहा था तोसड़क जलमग्न होने के कारण बाइक फिसल गई और वो नाले में जा गिरा। उन्होंने बताया कि नालेकी चौड़ाई काफी अधिक और लंबाई 25 मीटर के आस-पास होने के कारण वह बाहर नहीं निकलसका और डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *