प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर तीन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान
प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिवस
बुलंदशहर जहांगीराबाद। नगर के पुख्ता बाजार स्थित एक सर्राफ की दुकान में 10 वर्ष से कार्यरत कर्मचारी को दुकान में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने लगभग 960 ग्राम चांदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
मंगलवार को कोतवाली जहांगीराबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में सीओ अनूपशहर रामकरन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुख्ता बाजार में हनुमान मंदिर के निकट स्थित सुहाग ज्वैलर्स के मालिक कमल वार्ष्णेय ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी दुकान पर 10 साल से कार्य कर रहे कर्मचारी गिरीश वर्मा निवासी ऊंचागांव पर दुकान पर चांदी के आभूषण चोरी करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपनी सारी करतूत उगल दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

