व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है डबल इंजन की सरकार, व्यापारियों की सबसे बड़ी हितैषी है समाजवादी पार्टी
प्रदीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष (समाजवादी व्यापार सभा उ०प्र०)
गाजियाबाद। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि इस उपचुनाव में 56-गाजियाबाद विधान सभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव को व्यापारियों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों का उत्पीड़न, शोषण और दोहन चरम पर हैं, सरकारी विभाग लूट का अड्डा बन चुके हैं और उनके अधिकारी बेलगाम हैं।विभागीय जांच अभियान के नाम पर किया जा रहा व्यापारियों से अपराधियों जैसा व्यवहार, जिससे व्यापारी समाज दहशत के माहौल में जी रहा है और आने वाले 20 नवम्बर को उ०प्र० में होने वाले विधान सभा के उपचुनाव में खुदरा, छोटे, मध्य दुकानदारों, व्यापारियों एवं उद्यमियों ने इंडिया गठबन्धन से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताकर भाजपा को देगी मुहतोड़ जवाब।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार गाजियाबाद उपचुनाव में अधिक से अधिक व्यापारियों का वोट समाजवादी पार्टी के पक्ष करने के लिए विगत 15 दिनों से कैंप कर जनपद में समाजवादी पार्टी में व्यापारियों की प्रकोष्ठ “समाजवादी व्यापार सभा, उ०प्र०” के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने आज एक निजी रेस्टोरेंट में जनपद के पत्र-प्रतिनिधियों के बीच प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर व्यापारी समाज से उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिंह राज जाटव को अधिक से अधिक अपना और अपने परिवार का वोट समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल को दिलवा कर जिताने की अपील किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अभी दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, डाला छठ के पर्व और अभी चल रहे शादियों के समय उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों संग लूट मचाया जा रहा है।विभागीय अधिकारी अभियान के अन्तर्गत जांच के नाम पर हमारे भोले-भाले, सीधे-सादे दुकानदारों के प्रतिष्ठान और गोदामों पर छापामार मानवीय चूक होने पर अपराधियों जैसी व्यवहार के साथ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, जिसकी हम पर जोर निंदा करते हैं और प्रदेश सरकार से ऐसी व्यापारी विरोधी और अव्यवहारिक कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग करते हैं।
पत्रकार वार्ता प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद ने बताया कि अपने आपको व्यापारियों की पार्टी होने का फर्जी दावा करने वाली भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा व्यापारी परेशान हैं, जबकि समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में जब-जब सरकार रही है व्यापारी हमेशा फला-फूला है उनका उत्पीड़न नहीं हुआ बल्कि व्यापारिक हित में धारा 3/7 को शिथिल करना, चुंगी प्रथा समाप्त करना, इंस्पेक्टर राज समाप्त करना, तहबाजारी समाप्त करना और पंजीकृत व्यापारियों के लिए निःशुल्क व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना प्रारम्भ करना आदि।
पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डा०अजय चौरसिया ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पूर्व सरकार में पूरे प्रदेश में प्रत्येक जनपदों में समस्त जनहित के विकास कार्य हुए जिससे हर सम्प्रदाय, जाति, वर्ग और समाज आज भी लाभान्वित हो रहा है।
गाजियाबाद में जैसे मेट्रो का जाल बिछाया, मेरठ तिराहा का निर्माण, पुराने बस अड्डा का पुल, प्रताप विहार जाने के लिए मार्ग, गाजियाबाद और नोएडा को जोड़ने का काम किया (2 घण्टे की दूरी को 20 मिनट में कर दिया), नए हिंडन पुल का निर्माण, दिलशाद गार्डन को जोड़ने के लिए एलिवेटेड पुल बनाया आदि कार्यों को आज भी जनपद गाजियाबाद की जनता याद कर रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अन्त में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सामान्य सीट पर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को अर्थात जाटव समाज को गाजियाबाद सदर सीट से लड़ाने का निर्णय केवल एक समाजवादी ही कर सकता है, इसलिए गाजियाबाद की सम्मानित जनता के आशीर्वाद और सहयोग से PDA का प्रत्याशी सिंह राज जाटव भारी मतों से जीतने का रहे हैं।गाजियाबाद के वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता एवं राज्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति उप्र शासन के पूर्व सदस्य नवीन गुप्ता को समाजवादी व्यापार सभा उ०प्र० के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने अपनी राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया, मौजूद सभी व्यापारियों ने बधाई दी।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ व्यापारी नेता अभिषेक गर्ग, कांग्रेस से पूर्व मंत्री सतीश शर्मा, समाजवादी व्यापार के जिलाध्यक्ष अनिल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सूद, सपा प्रदेश सचिव डा०अजय चौरसिया, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वय प्रो० भुवन भास्कर जोशी व डॉ०एस के दूबे, प्रदेश सचिव व गाजियाबाद मण्डल प्रभारी सौरभ अग्रवाल, मेरठ महानगर अध्यक्ष सोनू कुमार, वरिष्ठ व्यापारी नेता नवीन गुप्ता, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी खण्डेलवाल, पूर्व प्रदेश सदस्य नरेश बत्रा आदि उपस्थित थे।
भवदीय,
( प्रदीप जायसवाल )
प्रदेश अध्यक्ष
समाजवादी व्यापार सभा, उ०प्र०
मो. 8182000001