कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा अर्धकुंवारी में भूस्खलन से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल
कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा
कटरा, जम्मू में भारी बारिश के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग परमंगलवार को लैंड स्लाइड होने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। इसकीजानकारी श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल के जरिए दी है।श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जय माता दी। अर्धकुंवारी में भूस्खलन कीएक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हो गए हैं। बचाव कार्यजारी है।”यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं का एक समूह वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा था।

हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके परपहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया।लैंडस्लाइड की वजह से वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर में लगातार होरही बारिश के कारण रियासी जिले के त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वालेरास्ते पर मंगलवार दोपहर लैंडस्लाइड हुआ है।