राज्य और शहर

बिन्दुनाथ जी के धाम में पहुँचे बागपत के विपुल जैन का हुआ सम्मान

इस जागरण में बागपत के रहने वाले नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को भी आमंत्रित किया गया था। उनका यहां पहुंचने पर धाम के लोगों ने पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सर्वप्रथम धाम की महंत और आध्यात्मिक गुरू बिन्दुनाथ जी, गोरखनाथ आश्रम खोखरा भगवानपुर नांगल के प्रसिद्ध संत योगी अर्जुननाथ जी और बाबा अमीर गिरि धाम, हरिपूर कला, हरिद्वार की महंत गीतामनीषी डाक्टर राधा गिरि जी महाराज ने धाम में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके उपरान्त धाम में भंडारे और जागरण शुभारम्भ हुआ।

इस अवसर पर गुरू गोरखनाथ धाम सांकरौद के संचालक व आध्यात्मिक गुरू सुरेश भगत जी, जितेन्द्र, नरेश, गोरा सुनार, अनिल, डब्लू, प्रवीण, सुनील गुप्ता उर्फ बॉबी बडौत, योगेंद्र गुप्ता बडौत, शुभम गुप्ता बडौत आदि समेत सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *