दिल्ली में ठंडी हवा और बूंदाबांदी से बदला मौसम, गाजियाबाद-नोएडा में छाए बादल
राजधानी दिल्ली में रविवार को बूंदाबांदी होने से फिर मौसम सुहाना
हो गया है। एनसीआर क्षेत्र में भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने के आसार हैं। हल्की हवा भी
चल रही है। इसस लोगों को उमस से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट आई है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो
सामान्य से एक डिग्री अधिक था। मौसम विभाग ने सुबह ही हल्की बारिश की संभावना जताई थी। वहीं,
जबकि अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसतन तापमान से एक डिग्री
अधिक रहा। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।
शनिवार को हुई थी तेज बारिश
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर को तेज हवा के साथ बारिश हुई थी। दोपहर में मौसम ने करवट
बदली और दिल्ली में 15.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान रिज एरिया में सबसे अधिक 25 मिलीमीटर,
पीतमपुरा में 18.5 मिलीमीटर, आया नगर में 15.3, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 13.5 मिलीमीटर, मयूर विहार
में 13 मिलीमीटर, पालम में 14 मिलीमीटर, लोधी रोड में 13.6 मिलीमीटर और नजफगढ़ में छह
मिलीमीटर वर्षा हुई।