‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत योग गतिविधि आयोजित की
जेवर।प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के अंतर्गत योग गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं को स्वयं को तनावमुक्त रखना एवं शारीरिक तथा मानसिक संतुलन का बनाए रखना था।
विद्यालय के सभागार में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष श्रीगजेंद्र सिंह यादव के दिशा-निर्देशन एवं शिक्षिका मिस. मीनाक्षी के द्वारा संचालित योग के विशेष सत्र में छात्र-छात्राओं को स्वयं को स्वस्थ रखने एवं तनावमुक्ति के लिए योग का अभ्यास कराया गया।योग के इस सत्र में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने योग का अभ्यास किया।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को नित्य योग करने के लिए प्रेरित किया।