लाइफस्टाइल

नोएडा के दर्जनों गांवों के किसानों का प्रदर्शन 43 दिनों से लगातार जारी

47 दिनों से धरने पर बैठे नोएडा के किसान,प्राधिकरण पर लगाया गुमराह करने का आरोप

नोएडा।नोएडा के दर्जनों गांवों के किसानों का प्रदर्शन 43 दिनों से लगातार जारी है।विभिन्न मांगों को लेकर किसान नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ सैक्टर-142 शहदरा गांव धरना पर बैठे है।किसानों का कहना है कि बिल्डर द्वारा हमारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।प्रधिकरण को कई बार इस विषय में बताया गया है।लेकिन प्राधिकरण अपने निजी स्वार्थों के लिए बार बार किसानों को कारवाई का आश्वासन देकर गुमराह कर रहा है।

भारतीय किसान यूनियन(बलराज)के नेतृत्व में बीते 47 दिनों से धरना प्रदर्शन लगातार जारी है।
इस दौरान उन्हें दूसरे राज्यों के भी किसान संगठनों का समर्थन मिल रहा है। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के खिलाफ हल्ला बोलने वाले भारतीय किसान यूनियन(बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा कि नोएडा के दर्जनों गांव के किसान 47 दिनों से से नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण व ग्रुप 108 भूटानी बिल्ड़र के खिलाफ धरना पर बैठे हैं। इस दौरान प्रचंड धूप बारिश और अनेक मुसीबत का सामना करते हुए अपनी आवाज को शांतिपूर्ण ढंग से प्राधिकरण के समक्ष रख रहे हैं।

किसानो की जमीन को बिल्ड़र मुक्त करवाना

प्रमुख मांगों में किसानों की जमीन की पैमाइस और किसानो की जमीन को बिल्ड़र मुक्त करवाना आदि महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारणी ,प्रदेश कार्यकारणी व जिला कार्यकारणी की बैठक कर प्राधिकरण व प्रशासन से गुस्साए किसानों के समर्थन में चार सितम्बर को धरनास्थल पर महापंचायत का ऐलान कर दिया है। कल राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय पर महापंचायत को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों की बैठक कर रणनीति तैयार की गई।जिनमें लगभग दस हजार किसानों व सौ संगठनों के पहुंचने की उम्मीद है। भारतीय किसान यूनियन बलराज के पदाधिकारी महापंचायत की तैयारी में जुट गए है।

 

अब किसान हर स्थित का सामना करने के लिए मजबूर हो गया है।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा सिवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीर सिंह भाटी, प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रोहित भाटी, राष्ट्रीय महासचिव शौकत अली, प्रदेश महामन्त्री रामरिक भाटी, जिलाध्यक्ष रामबीर भाटी, जिला अध्यक्ष मुरादाबाद फहीम, जिलाध्यक्ष अमरोहा राशिद,जिला उपाध्यक्ष उधम नम्बरदार, महानगर अध्यक्ष योगेश वैष्णव ,जिला उपाध्यक्ष आमोद भाटी, तहसील अध्यक्ष सोविदंर भाटी,तहसील उपाध्यक्ष मनवर अली, वरूण भाटी, जगत सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *