गौरवशाली इतिहास व समृद्ध विज्ञान की शिक्षा जरूरी-डॉ बीएस राजपूत
ग्रेटर नोएडा – राष्ट्रवादी विचारको व प्रबुद्ध नागरिकों की रविवार को यू-टर्न वाईएमसीए कंपलेक्स में आयोजित बैठक में कुमाऊं व गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ बीएस राजपूत ने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवा पीढ़ी को देश का गौरवशाली इतिहास व समृद्ध विज्ञान की शिक्षा दीया जाना जरूरी है। इसके लिए जन जागरण की आवश्यकता है इसी संदर्भ में राष्ट्र चिंतना मंच के तत्वावधान में समाज में विभिन्न गंभीर समसामयिक विषयों पर चिंतन मनन हेतु राष्ट्रवादी विचारों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की न्याय संहिता में बदलाव की आवश्यकता और लागू करने की चुनौती नामक विचार गोष्ठी उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता अजय कुमार गुप्ता व मेजर सुदर्शन सिंह की मौजूदगी एवं विचारों के साथ पीआईआईटी शिक्षण संस्थान में 20 अगस्त को आयोजित होगी | इससे पूर्व प्रो बबलू सिंह रावत एडवोकेट के संचालन में राष्ट्रवादी विचारकों एवं प्रबुद्ध लोगों की आयोजित बैठक में राष्ट्र चिंतना मंच नामक सामाजिक संगठन गठित किया गया जिसका सर्वसम्मति से कुमायूं और गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ बलवंत सिंह राजपूत को अध्यक्ष , डॉ आर के खंडाल, नरेश कुमार गुप्ता, राजेंद्र सोनी एवं डॉ आरती शर्मा को उपाध्यक्ष, उच्चतम न्यायलय के अधिवक्ता अजेय कुमार गुप्ता को महासचिव, प्रोफेसर विवेक कुमार को संगठन सचिव, मेजर निशा सिंह, डॉ उमेश कुमार, आनंद प्रकाश एवं डॉ विश्व दीपक सिंह बघेला को संयुक्त सचिव, संजीव सालवान को व्यवस्था प्रमुख, उमेश पांडे, गुड्डी तोमर और विवेक द्विवेदी को सह व्यवस्था प्रमुख, अशोक राघव को सम्पर्क संयोजक, श्रीमती संगीता सक्सेना और मुकेश रावत को सह सम्पर्क संयोजक, मेजर सुदर्शन सिंह को कोष प्रमुख, प्रो. बबलू सिंह रावत एडवोकेट, और डॉ नीरज कौशिक को मीडिया प्रमुख तथा आर श्री निवासन, धरम पाल भाटिया, डॉ वी के श्रीवास्तव, किशन पाल सिंह, राजेश बिहारी, नमित भाटी, अधिवक्ता अरविन्द चौहान, विनय चौधरी, रविंद्र पाल सिंह, विवेक अरोरा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया