दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत
नई दिल्ली, 10 अगस्त राजधानी दिल्ली में लोगों को उमस भरी गर्मी से एक बार फिर
राहत मिलती नजर आ रही है. गुरुवार को पूरे दिन गर्मी ने लोगों को सताया. वहीं शाम होते-होते दिल्ली
में मौसम का मिजाज बदल गया और अचानक से बूंदाबांदी शुरू हो गई. बीते दो-तीन दिनों से राजधानी
में लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे,
लेकिन इस दौरान तेज हवाओं की वजह से लोगों को थोड़ी
राहत जरूर मिल रही थी.
आज दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी देखी गई है.भारतीय मौसम विज्ञान के मुताबिक, 12
अगस्त को आमतौर पर राजधानी में बादल छाए रहने का अनुमान है. जबकि, 13 अगस्त को बादल
छाए रहने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है. वहीं, 14 और 15 अगस्त को बारिश
और गरज के साथ छीटें पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया है. यानी अगले 5 दिनों तक दिल्ली में
हल्की और मध्यम बारिश होगी. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी में कुछ राहत जरूर मिलने की
उम्मीद है.
वायु गुणवत्ता सूचकांक: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक
(एक्यूआई) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’ 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ 101 से 200 के बीच
‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच
‘गंभीर’ माना जाता है.
हवा में प्रदूषण का लेवल: राजधानी में बारिश नहीं होने की वजह से हवा में प्रदूषण का लेवल बढ़ गया
है. बीते कुछ दिनों पहले बारिश और हवा की वजह से वायु गुणवत्ता स्तर संतोषजनक कैटेगरी में
पहुंच गया था. हालांकि अगले एक-दो दिनों में फिर से इसमें सुधार होने का अनुमान है.