दिल्ली होगी साफ अभियान के तहत रोहिणी सेक्टर 20 पहुंची मेयर शैली ओबेरॉय, दिए कई निर्देश
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय राजधानी में चलाए जा रहे दिल्ली
होगी साफ अभियान के तहत रोहिणी सेक्टर 20 में पहुंची. दिल्ली के बवाना विधानसभा के कई इलाकों
में पहले भी मेयर दौरा कर चुकी है.मेयर ने रोहिणी सेक्टर 20 में नालियों और जिन जगहों पर गंदगी
जमा रहती है उन जगहों का निरीक्षण किया और जल्द ही पूरे इलाके को साफ सुथरा रखने के निर्देश
दिए.
बता दें कि दिल्ली नगर निगम द्वारा दिल्ली होगी साफ नाम से एक अभियान की शुरुआत की गई.
जिसके तहत दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय अलग-अलग जगह पर पहुंच रही है निरीक्षण कर रही है
और जिस जगह पर भी गंदगी मिल रही है उन से संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई के लिए निर्देश
दे रही है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली की मैया शैली ओबेरॉय बवाना विधानसभा के रोहिणी सेक्टर
20 पहुंची .जहां उन्होंने पूरे इलाके का जायजा लिया.
इस दौरान संबंधित अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कई जगहों पर जहां नाली के
किनारे और आसपास सड़कों पर गंदगी दिखाई दी तो अधिकारियों को साफ सफाई की व्यवस्था को
दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश भी दिए गए लेकिन इस तरह के दौरे अगर उचित तरीके से किया जाए तो
असलियत सामने आ सकेगी.
आज दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के आने की खबर लगभग सभी के पास था इसलिए जिम्मेदारों ने
सुबह से ही सड़कों पर झाड़ू और साफ सफाई करने का काम शुरू कर दिया था.दिल्ली होगी साफ
अभियान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देशों पर चलाए जा रहा है.पूरी दिल्ली में
गंदगी को हटाकर साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करना इस अभियान का उद्देश्य है.इस अभियान
का आज सातवां दिन है.
पहले भी कई जगहों पर दिल्ली की मेयर इसी तरीके से निरीक्षण करने के लिए
पहुंच चुकी है.