भारतमनोरंजन

परेशान करने के आरोप में कांग्रेस विधायक व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

जयपुर, 11 अगस्त कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा और कुछ पुलिस अधिकारियों पर एक
व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है

कि इन लोगों ने पिछले दिनों उससे अपना जूता
चटवाने के साथ ही उस पर पेशाब किया।


इस मामले में अदालत के आदेश पर कांग्रेस विधायक और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
की गई है।


जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी ने बताया कि मामला 27 जुलाई को अदालती इस्तगासे के
माध्यम से दर्ज किया गया था

और इसे जांच के लिए अपराध अन्वेषण शाखा (सीआईडी-सीबी) को भेजा
गया है।


थानाधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में वृत्ताधिकारी के अलावा जमवारामगढ़ थाना सहित तीन पुलिस
स्टेशनों के थाना अधिकारियों के भी नाम हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यहां शुक्रवार को पार्टी की विधानसभा चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर हुई


बैठक के बाद संवाददाताओं द्वारा इस इस संबंध में सवाल किए जाने पर कहा कि उन्होंने इस मामले की
रिपोर्ट मंगवाई है।


शिकायतकर्ता ने बृहस्पतिवार को वायरल हुए एक वीडियो में बताया कि घटना 30 जून की है जब वह
खेत में काम कर रहा था।

तभी पुलिस उसे उठा कर एक जगह ले गई जहां जमवारामगढ़ के विधायक
गोपाल मीणा ने उसे जूता चाटने के लिए मजबूर किया।


उसने पुलिस वृत्ताधिकारी शिवकुमार भारद्वाज पर उस पर पेशाब करने का भी आरोप लगाया है।


उसने दावा किया कि पुलिस ने उसकी प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज नहीं की इसलिए उसने अदालत का


दरवाजा खटखटाया और इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया। अदालत के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज
की गयी है।


संपर्क करने पर विधायक ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि संपत्ति संबंधी विवाद के चलते उन
पर फर्जी आरोप लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा,”यह दबाव बनाने की चाल है। कुछ लोग चाहते हैं कि मैं
अवैध भूमि अतिक्रमण में उनकी मदद करूँ।”


उन्होंने कहा कि वह मामला दर्ज कराने वाले आदमी को नहीं जानते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *