धर्मस्वास्थ्य

सेंचुरी अपार्टमेंट में फेलिक्स पॉलीक्लीनिक का चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता ने किया उद्घाटन

नोएडा।नोएडा के सेक्टर 100 स्थित सेंचुरी अपार्टमेंट में रविवार को फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डीके गुप्ता और निर्देशक डॉ रश्मि गुप्ता ने फेलिक्स हॉस्पिटल पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन किया।
क्लीनिक की स्थापना आरडब्ल्यूए और वरिष्ठ लोगों की सहायता से की गई है। इस मौके पर मुख्य अथिति के रूप में परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव एवं अन्य आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉ डी.के गुप्ता ने कहा कि पॉलीक्लीनिक में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहाँ फिजीसियन डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, टेक्नीशियन की तैनाती रहेगी।

एंबुलेंस सहित अन्य चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध रहेगी। बीपी एवं शुगर की जांचें के साथ सैंपल कलेक्शन और अन्य जांच के साथ डॉक्टरों द्वारा सलाह दी जाएगी। मरीज पॉली क्लीनिक के माध्यम से होम केयर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। डॉ डीके गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर मरीजों को स्वस्थ करने में अपनी मेहनत और पूरा अनुभव लगा देता है। खुद की जान की परवाह न करते हुए मरीजों को बचाना ही सबसे पहली प्राथमिकता होती है।

समाज के सभी वर्गों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधा पहुंचाने के लिए फेलिक्स अस्पताल प्रतिबद्ध है। मरीजों को उच्च कोटि की सेवा देना हमारा मूल लक्ष्य है। सेक्टर 100 के आसपास के लोग अब फेलिक्स पॉलिक्लिनिक के माध्यम से सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। मरीजों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा देना ही अस्पताल प्रबंधन का प्राथमिक लक्ष्य है, इसके लिए हर तरह से संसाधनों को पूरा किया जा रहा है। आपको बता दें पूर्व में अस्पताल सेक्टर सेक्टर 75, सेक्टर 48, सेक्टर 135 में भी अपना पोलीक्लिक शुरू कर चुका है।
15 अगस्त के मौके पर ध्वज यात्रा के साथ लोगों को बीमारियों से मुक्ति का सन्देश दिया गया, साथ ही सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी याद की गयी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *