ग्रेटर नोएडा के जिम में जमकर चले लाठी डंडे
ग्रेटर नोएडा, 11 अगस्त भवोकरा गांव में जिम करने के दौरान कमेंट करने पर दो युवकों के
बीच कहासुनी हो गई।
जिम में हुई कहासुनी ने खासा तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-
डंडे चले।
मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों द्वारा थाना जेवर
में एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भवोकरा गांव निवासी आदेश व उसके पड़ोस में रहने वाला नितिन जिम जाते हैं। गत दिनों जिम करते
हुए किसी बात को लेकर दोनों ने एक दूसरे पर कमेंट कर दिए। इस बात को लेकर दोनों के बीच जिम
में वाद विवाद हो गया। जिम कर रहे अन्य युवकों ने दोनों के बीच वाद विवाद को शांत कराया। शाम के
समय जिम में हुए कमेंट को लेकर दोनों युवक आमने-सामने आ गए और उनके बीच एक बार फिर
कहासुनी हो गई।
कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस संबंध
में भवोकरा गांव निवासी हरेंद्र ने आदेश, अमन पुत्र धर्मेंद्र, सुरजन, धर्मेंद्र, प्रभु दयाल तथा दूसरे पक्ष के
धर्मेंद्र ने दीपक, शिवम, अनुभव व नितिन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना
प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किए जा रहे हैं।