सवेरा फाउंडेशन द्वारा राइट्स लिमिटेड के सहयोग से कैंसर जागरूकता और जांच शिविर का आयोजन
सवेरा फाउंडेशन
किसी देश या समाज की प्रगति के बारे में सही जानना है तो उस समाज की महिलाओं के बारे में जानना आवश्यक है। महिलाएं परिवार व समाज की ताकत है, महिलाएं परिवार बनाती हैं परिवार से घर बनता है और फिर समाज बनता है अर्थात उसका योगदान हर जगह है परंतु हमारे देश में कुछ इलाकों में महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसका कारण उनकी अशिक्षा, गरीबी, लिंग भेद व सही जागरूकता का अभाव है।
कुछ जगह कम उम्र में लड़कियों की शादी कर देना, जल्दी बच्चे पैदा होना, परिवार की जिम्मेदारी की वजह से वह चाह कर भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पातीं। ग्रामीण इलाकों में ही नहीं शहरों में भी काफी जगह महिलाएं गंभीर बीमारियों से जूझ रही हैं और वे सबके सामने अपनी बीमारियां बताने में झिझक महसूस करती हैं या परिवार में उपेक्षा का शिकार होती हैं। सरकार द्वारा जागरूकता फैलाने की कई योजनाओं के बावजूद महिलाएं अपने प्रति लापरवाह होती हैं
क्योंकि उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी होती है वह बेटी बहन पत्नी मां बनकर औरों के स्वास्थ्य का ध्यान तो रखती हैं परंतु वे अपने लिए समय नहीं निकाल पातीं इसी संबंध में सवेरा फाउंडेशन जैसी संस्था ने आगे बढ़कर पिछड़े इलाकों में घर घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने और महिलाओं को स्वस्थ करने का प्रयास किया है क्योंकि एक स्वस्थ सशक्त महिला ही सशक्त देश बना सकती है। एक महिला के स्वस्थ होने से उसके परिवार उसके समाज उसके देश का भविष्य उज्जवल होता है।
जांच शिविर का आयोजन
सवेरा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं में अंडाणु बनाने वाले अंगों ओवेरियन (अंडाशय) या फैलोपियन ट्यूब का कैंसर के लिए जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन राइट्स लिमिटेड (RITES) के सहयोग से 20 अगस्त 2023 को गांव सरफराबाद नोएडा में आयोजित किया गया। इसके लिए सवेरा फाउंडेशन द्वारा घर घर सर्वे और जागरूकता के पश्चात 650 महिलाओ की CA 125 और विटामिन डी की मुफ्त जांच AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित हॉस्पिटल के डॉक्टर की सुपरविजन में की गई।
इस अवसर महिलाओ को कैंसर के अतिरिक्त अन्य बीमारियों के लिए भी सलाह प्रदान की गई और सवेरा फाउंडेशन की तरफ से सभी लाभार्थी महिलाओं को तीन माह के लिए निशुल्क सैनेट्री पैड भी वितरित किए गए। बताते चले सभी लाभार्थी बीपीएल श्रेणी के थे। इस शिविर के लिए सवेरा फाउंडेशन के डॉक्टर और स्वंयसेवी पिछले पंद्रह दिन से घर घर जाकर महिलाओं को ओवेरियन केंसर के प्रति जागरूक करने के साथ उनको जांच कराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे।
जांच शिविर मे राइट्स लिमिटेड की असिस्टेंट मैनेजर (सीएसआर) रजनी कपूर ने सवेरा फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में राइट्स और सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से गरीब और वंचित समाज की महिलाओं के लिए और अधिक जांच एवं जागरूकता शिविरों के आयोजित करने पर बल दिया। विख्यात डॉक्टर वीना गुप्ता, पूर्व विभागाध्यक्ष, कैंसर डिपार्टमेंट, सफ़दरजंग हॉस्पिटल , प्रसिद्ध चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता एवं डॉ शैलेंद्र, एम्स, नई दिल्ली ने महिला लाभार्थियों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण बचाव व निदान से अवगत कराया और उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया और महिला लाभार्थियों को स्वस्थ रहने और खान पान के बारे में जानकारी प्रदान की।
सवेरा फाउंडेशन की सचिव तृप्ति सक्सेना ने राइट्स के सीएमडी राहुल मित्तल के साथ साथ संजय मेहता रजनी कपूर और राइट्स का इस शिविर को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि भविष्य में राइट्स के साथ इस तरह के और जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
संसद के अधिकारी जितेंद्र मोहन भारद्वाज प्रसिद्ध समाज सेवी योगेंद्र यादव व मनोज यादव और बड़ी संख्या में लाभार्थी और क्षेत्रवासियों ने इस शिविर में भाग लिया। सभी ने राइट्स लिमिटेड एवं सवेरा फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।