रक्षाबंधन पर लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटों की बुकिंग फुल
गुरुग्राम, 10 अगस्त रक्षाबंधन के अभी 19 दिन बचे हैं, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट
बुकिंग फुल चल रही है।
काफी लोगों ने पहले ही सीट बुक करवाई हुई हैं। अब जो लोग अपने घर जाने
के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करवा रहे हैं,
उनको ट्रेनों में सीट खाली नहीं मिल पा रही। ऐसे में कुछ
लोग गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर जाकर वेटिंग में ही टिकट बुक करवा रहे हैं, ताकि
यात्रा के दौरान उनको कंफर्म सीट मिल जाए।
30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है लेकिन ट्रेनें अभी से फुल हो गई हैं। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से
अलवर, जयपुर, अजमेर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्र, मुंबई, अहमदाबाद सहित अन्य कई स्थानों से
लोग ट्रेनों के माध्यम से सफर करते हैं। रक्षाबंधन को अपने घरों में मनाने की तैयारी है, लेकिन ट्रेनों में
बुकिंग फुल हो चुकी है।
विभिन्न शहरों की ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची देखने को मिल रही है। केवल
स्लीपर क्लास ही नहीं,
बल्कि थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी क्लास में भी यात्रियों को प्रतीक्षा
सूची दिख रही है।
अहमदाबाद से ऋषिकेश जाने वाली योगा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-19031 में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में
सीटों की वेटिंग है।
अजमेर से जम्मू तवी जाने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-12413 में अगस्त माह के
अंतिम सप्ताह में आरएसी का विकल्प है, जिसमें 50 से अधिक आरएसी हैं। ऐसे में यात्रियों को सीट
मिलना मुश्किल है। जम्मू तवी से अजमेर जाने वाली पूजा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-12414 में अंतिम सप्ताह
में सीटों की वेटिंग है।
आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-12915 व 12916 में अंतिम सप्ताह में स्लीपर व थर्ड
एसी सीट की 80 से अधिक वेटिंग है, इस ट्रेन में बुकिंग कराने पर सीट नहीं मिल सकेगी।