आप का आरोप : दिल्ली में भाजपा की तानाशाही जारी
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी कीसरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि जब से भाजपा की सरकार आईहै, विधानसभा परिसर में आप के चुने हुए विधायकों को घुसने नहीं दिया जा रहा है, जो लोकतंत्र कीहत्या और तानाशाही की मिसाल है।आप नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने विधानसभा परिसर के बाहर तैनात होकरआप के विधायकों को अंदर जाने से रोक दिया। उनका कहना है
कि पुलिस के पास इस कार्रवाई काकोई वैध आदेश नहीं था, फिर भी पुलिस ने इस फैसले को लागू किया।आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, “दिल्ली में भाजपा सरकार आते हीतानाशाही की शुरुआत हो गई है। चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने दियाजा रहा है, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।”वहीं, “आप” के अन्य नेता संजीवझा ने भी इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आजादीके बाद के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है

कि स्पीकर के आदेश पर विधायकों को विधानसभापरिसर में प्रवेश से रोका गया है। यह हमारे विशेषाधिकार का उल्लंघन है और स्पीकर इस मामले परबात करने को भी तैयार नहीं हैं।”“आप” का आरोप है कि स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आदेश जारी किया है कि “आप” के विधायकों कोविधानसभा परिसर में प्रवेश से रोका जाए, जबकि यह कदम लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।इसके अलावा, “आप” विधायक विधानसभा में बाबासाहेब के नारे लगाने पर तीन दिन के लिएनिलंबित किए गए थे। अब, विधायकों को भवन में प्रवेश तक नहीं करने दिया जा रहा है।
आप काकहना है कि यह घटना दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार हुई है, और “आप” इसेतानाशाही का प्रतीक मान रही है। “आप” नेताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र कीहत्या करती हैं और देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को कमजोर करती हैं।