उत्तर प्रदेश

CM के ऐलान के बाद गाजियाबाद में AIIMS के सेटेलाइट सेंटर का काम चालू, जानिए किसे मिलेगा फायदा

योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के रामलीला मैदान से गाजियाबाद में AIIMS का सेटेलाइट सेंटर शुरू करने का वादा किया था.. योगी के जाते ही अधिकारी इस काम में जुट गये हैं… सेटेलाइट सेंटर के लिए कौन सी जमीन चिन्हित की गई है ये हम आपको बताएंगे लेकिन उसके पहले ये जान लीजिए कि सेटेलाइट सेंटर होता क्या है… मेडिकल में सेटेलाइट सेंटर मुख्य शाखा की ही ब्रांच होती है, जिसे अस्पताल प्रबंधन ही संचालित करता है…सेटेलाइट सेंटर में केवल ओपीडी सेवाएं रहती है इस सेंटर से भर्ती की जरूरत पड़ने पर ओपीडी से दिल्ली एम्स भेज दिया जाएगा

मतलब गाजियाबाद में AIIMS का जो सेटेलाइट सेंतर खुलेगा उसमें दिल्ली जैसा ही इलाज मिलेगाबहरहाल, योगी के वादे के बाद प्रशासन ने सेटेलाइट सेंटर के लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी है… अभी तक की चर्चाओं के बाद उम्मीद है कि सेटेलाइट सेंटर वसुंधरा के खाली पड़े सेक्टर -आठ में बनाया जाएग जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि वसुंधरा में प्रोजेक्ट के लिए 12 एकड़ भूमि चिन्हित की गई हैजल्दी ही इस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएग शासन से ही स्थल के बारे में अंतिम फैसला होगाहालांकि कुछ अन्य जमीनों पर विचार किया जा रहा है


वसुंधरा की जिस 12 एकड़ की जमीन पर सेटेलाइट सेंटर बनाने की बात हो रही है, वो रैपिड रेल के साहिबाबाद स्टेशन से एकदम सटा हुआ है… इसका बड़ा लाभ यह होगा कि मेरठ तक के लोग महज आधे घंटे में सेटेलाइट सेंटर तक पहुंच सकेंगे.. दिल्ली से भी इस जगह की कनेक्टिविटी अच्छी है रैपिड रेल यहां से दिल्ली जाने वालों के लिए उपलब्ध होग इसके अलावा नोएडा सेक्टर-62 से ब्लू लाइन मेट्रो लाइन का विस्तार भी साहिबाबाद तक प्रस्तावित है, जो नोएडा वालों को सेंटर का सीधा एक्सेस देने में मददगार हिंडन पार इलाके में अभी एक भी सरकारी अस्पताल नहीं है.. यहां लंबे समय से सरकारी अस्पताल की मांग की जा रही थी.

आपको बता दें कि गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में करीब 20 लाख की आबादी रहती है वसुंधरा में एम्स का सेटेलाइट सेंटर खोले जाने से लोगों की ये पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी… गाजियाबाद में AIIMS का सेटेलाइट सेंटर बनने से एम्स दिल्ली को भी बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है गाजियाबाद का सेटेलाइट सेंटर, दिल्ली AIIMS के ओपीडी में जाने वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रोगियों का भार कम करने में मददगार होग सूत्रों के मुताबिक

गाजियाबाद में एम्स सैटेलाइट सेंटर का प्रस्ताव एम्स दिल्ली पर मरीजों का भार कम करने के लिए रखा गया था लाखों मरीजों को शुरुआती इलाज यहीं मिल जाया करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *