बुराइयों को त्याग कर सत्य के मार्ग पर चलने का आवाहन
दनकौर – कस्बा बिलासपुर मंडी श्याम नगर दनकौर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोहड़ी का पर्व श्रद्धा और परंपरा अनुसार मनाया गया इस अवसर पर निकटवर्ती कस्बा बिलासपुर स्थित प्रेमवती कुंजीलाल जैन विद्यालय में लोहड़ी पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।
प्रधानाचार्य संजय कुमार गुप्ता ने लोहरी के अवसर पर अग्नि में तेल, मूंगफली व रेवड़ी डालकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया तथा एक दूसरे को बधाई दी ।
उन्होंने कहा कि अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर सत्य के मार्ग पर चलने का बच्चों से आवाहन किया उन्होंने कहा कि हम जो कार्य कर रहे हैं उससे किसी का अहित नहीं होना चाहिए यह पर्व एकता भाईचारे का संदेश देता है प्रधानाचार्य तथा शिक्षक गणौ ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना की । इस अवसर पर राजीव कुमार , कोमल शर्मा , सुधीर कुमार , मालती गोयल, विकास सैनी , कुसुम , सपना अग्रवाल , विनोद कुमार , पुष्पेंद्र सैनी , पिंकी तथा गीता रानी आदि उपस्थित रहे।