दिल्ली

दिल्ली में 100 जगहों पर 5 रुपए में भरपेट खाना

दिल्ली सरकार ने पहले ही बजट में अपना बड़ा चुनावी वादा पूराकरने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजटपेश करते हुए अटल कैंटीन को लेकर बड़ा ऐलान किया, जिसका वादा भाजपा ने चुनाव के दौरानसंकल्प पत्र में किया था।दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में 100जगहों पर अटल कैंटीन खोले जाएंगे। इस मद में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा किया था कि अटल कैंटीन में 5 रुपए में भरपेट पौष्टिक खाना दियाजाएगा।अटल कैंटीन झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में खोले जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में निम्न आय वाले लोगरहते हैं। भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा था कि झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में अटल कैंटीन स्थापित किएजाएंगे। इनमें 5 रुपए में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने शीशमहल बनवाया, लाखों रुपए के टॉयलेट पॉट बनवाए,जबकि उनकी सरकार झुग्गीवालों के लिए टॉयलेट बनवाएगी। सीएम ने झुग्गियों के विकास के लिएबड़े फंड का ऐलान करते हुए कहा, ‘दिल्ली में एक बड़ा हिस्सा झुग्गी में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *