उत्तर प्रदेश

अयोध्या मुरारी मंदिर के महंत बने सक्षम दास

अयोध्या।महंत बनने के बाद संतों धर्माचार्यों ने दिया आशीर्वादमहंत सक्षम दास ने बताया की मै खुद को बहुत सौभाग्य साली समझता हूं क्यूंकि मेरे गुरुदेव ने मुझे इस काबिल समझा और मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी महंत सक्षम दास ने बताया की पहले की भाति संत सेवा और गौ सेवा प्रमुख रहेगा, महाराज जी के पदचिन्हों पर चलूंगा , महाराज जी के मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखने को मिला,

इस भव्य कार्यक्रम में मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, जगद्गुरु राम दिनेश आचार्यजी, राम बलवा कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, संकट मोचन सेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास जी, बलराम दास, महंत सच्चिदानंद दास, महंत अवध राम, महंत छविराम दास, विराट दास आदि लोग कार्यक्रम में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज कराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *