लोनी से BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर फटे कुर्ते में नंगे पांव पहुंचे अयोध्या रामलला के द्वार
BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर
गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी केविधायक नंदकिशोर गुर्जर अपनी ही सरकार और सरकारी नुमाइंदों पर लगातार निशाना साधते रहे हैं।लेकिन हाल ही में वह अपने फटे कुर्ते और नंगे पाँव चलने की वजह से सुर्खियों में हैं। यह सब 20मार्च को तब शुरू हुआ जब लोनी में उनकी राम कथा की कलश यात्रा को पुलिस ने कथित तौर पररोक दिया। इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की हुई और उनके कपड़े फट गए।

अयोध्या में किए दर्शन, लखनऊ में मची हलचलबीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर अनोखे रूप में रामलला के दरबार में पहुंचे—फटा हुआ कुर्ता, नंगेपाँव और चेहरे पर संकल्प का भाव। उनकी यह अवस्था न केवल श्रद्धालुओं का ध्यान खींच रही है,बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।फटे कुर्ते का राज़विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि जब तक गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय मिश्राऔर अन्य दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वह इसी तरह फटे कुर्ते में रहेंगे,अन्न-जल त्यागेंगे और नंगे पाँव रहेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भेजा कारण बताओ नोटिसबीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने नंदकिशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया, जिसका जवाब उन्होंनेपार्टी नेतृत्व को भेज दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी उनके जवाब पर क्या रुखअपनाती है और क्या कोई कार्रवाई होती है या नही।