बेंगलुरु में हनुमान चालीसा बजाने पर व्यापारी पर हुए हमले के खिलाफ भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
नागरथपेट में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अजान के
दौरान अपनी दुकान में तेज आवाज पर कथित तौर पर हनुमान चालीसा बजाने पर युवाओं के एक
समूह द्वारा एक व्यापारी पर हमला किया जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया
एक व्यापारी पर हमले की घटना के संबंध में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे और भाजपा विधायक एस सुरेश कुमार उन लोगों में शामिल थे जिन्हें पुलिस
ने एहतियातन हिरासत में लिया।
पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में पांच लोग को गिरफ्तार किये गए हैं, जिनमें से दो को
मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा ने पीड़ित मुकेश की दुकान से शांतिपूर्ण मार्च निकालने का आह्वान किया था, जिसमें
प्रतिभागियों ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया।
पुलिस के अनुसार, युवाओं के एक समूह ने ‘अजान’ के दौरान रविवार को जुमा मस्जिद रोड पर अपनी
दुकान में तेज आवाज पर मुकेश द्वारा ‘हनुमान चालीसा’ बजाने पर आपत्ति जताई और उसके साथ
मारपीट की थी।
सुरेश कुमार ने आरोप लगाया ‘हनुमान चालीसा बजाने वाले व्यापारी पर हमला होना बेहद दुखद है।
समाज में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।’