सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित
रक्तदान शिविर
चंडीगढ़ (ब्यूरो चीफ अच्छेलाल ) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज मनीमाजरा के संत हरि पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में 150 रक्तदाता रक्तदान करने के लिए पहुँचे जिनमें से 121 रक्तदाताओं ने सफ़लतापूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र पल मल्होत्रा और भाजपा नेता श्री संजय टंडन विशेष रूप से पधारे और रक्त दाताओं को प्रमाणपत्र एंव उपहार देकर सम्मानित किया। संत हरि पब्लिक स्कूल के प्रिन्सिपल अन्तरजोत सिंह ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन को अपने दादा जी एंव महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार रणधीर सिंह जी की 50वीं पुण्यतिथि को समर्पित करते हुए

भाजपा के मंडल 4, 5 और 6 के नेतृत्व, भारत विकास परिषद, समस्या समाधान टीम, केरल समाज को सहभागिता के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर जगतार सिंह जगगा, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, रामेश्वर गिरी, शक्ति श्रीवास्तव, एस.एस परवाना, राम शुक्ला, राजेश सिंगला, गुलशन आचार्य, मनोज शुक्ला, शिवानंद मिश्रा, संदीप कौर, सतीश शुक्ला, कमल मौर्य, खुशपाल, राजीव ढींगरा, बंटी सिंह सुमित्रा और बहुत से अन्य नेताओं ने भी उपस्थिति दर्ज की।

