भारतीय जैन महासंघ ने किया पुरस्कार मैन विपुल जैन का सम्मान
भारतीय जैन महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा रतिराम हॉस्पिटल नेहरू रोड बड़ौत में नेत्र शिविर लगाया गया।
इस शिविर में नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व पुरस्कार मैन विपुल जैन भी पहुंचे। उनका यहां पहुँचने पर भारतीय जैन महासंघ के पदाधिकारियो ने सम्मान किया। भारतीय जैन महासंघ के प्रदेश मंत्री अतुल जैन ने विपुल जैन द्वारा देश व समाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और शिविर में आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

यह शिविर आदीश जैन न्यू मेडिकल स्टोर वालों के सौजन्य से लगाया गया था। शिविर में डॉक्टर रामगोपाल वार्ष्णेय पूर्व प्रधानाचार्य, डॉ सुधीर शर्मा, डॉ संजय शर्मा, संदीप जैन, मनीष जैन, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चैयरपर्सन वंदना गुप्ता, सीमा तोमर, ममता अरोड़ा, विकास गुप्ता, सचिन खोखर, कान्ता राजपूत, माहेश्वरी जी आदि उपस्थित रहे।