उत्तर प्रदेश

विद्यावती मुकन्दलाल गर्ल्स कॉलिज में हुआ रक्तदान मेले का हुआ आयोजन

गाजियाबाद । विद्यावती मुकन्दलाल गर्ल्स कॉलिज, गाजियाबाद में शुक्रवार को महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय सेठ जय प्रकाश के पिता स्वर्गीय मुकन्दलाल के जन्म दिवस के अवसर पर संस्थापक दिवस एवं 46 वें रक्तदान मेला का आयोजन किया गया। रक्तदान मेला भारतीय रेडक्रॉस सोसाईटी, नई दिल्ली एवं एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा संस्थापक परिवार की मूर्तियों पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। रक्तदान मेला का प्रारम्भ प्रथम रक्तदाता श्री पंकज कुमार डेढ़ा के द्वारा दीपप्रज्वलन के साथ प्रारम्भ हुआ।

छात्राओं, अभिभावकों व महाविद्यालय परिवार से 185 रक्त इकाईयों दान स्वरूप प्राप्त की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डा०) शिखा सिंह ने अपने उद्बोधन द्वारा प्रका तंत्र के अध्यक्ष सेठ अशोक कुमार एवं उनके परिवार के उपस्थित समस्त सदस्यों का स्वागत किया। रक्त दान मेला में उपस्थित माननीय अथितियों शन्भु दयाल कॉलिज के प्रचार्य डॉ० अखिलेश मिश्रा, एल० आर० कॉलिज प्राचार्य डॉ० यू०पी० सिंह, प्रो० रेखा अग्रवाल का स्वागत करते हुए कहा कि स्वर्गीय सेट जयप्रकाश जी ने अपनी पुत्री स्वर्गीय नीलम की शिक्षा के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की जो आज महिला शिक्षा का एक विशाल एवं आदर्श केन्द्र बन चुका है। संस्थापक दिवस के अवसर पर विशाल प्रीतिभोज का आयोजन किया गया

जिसमें पाँच हजार से भी अधिक लोगों ने भारतीय शैली में भोजन ग्रहण किया। इस प्रीतिभोज में महाविद्यालय परिवार, छात्रायें, अभिभावक, स्क्तदाता व अतिथि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *