उत्तर प्रदेश

बृजवासियों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा को किया मृत घोषित

कथावाचक प्रदीप मिश्रा

मथुरा, श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास की बैठक माधव मंदिर मेंआयोजित हुई जिसमें बृजवासियों, एवं न्यास के पदाधिकारी ने प्रदीप मिश्रा को राधा रानी पर दिएगए वक्तव्य पर अब तक ब्रज में आकर माफी ना मांगने, गहरा रोष प्रकट करते हुए उन्हें मृतघोषित करते हुए 30 जून रविवार, को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने का ऐलान किया है।

श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा ने बैठक को संबोधित करतेहुए कहा कि बृज देवालय न्यास, हिंदू महासभा, ब्रजभूमि कल्याण परिषद, अन्य हिंदू संगठनों नेमहापंचायत का आयोजन किया भारी संख्या में बृजवासी उपस्थित हुए उन्हें तीन दिन का माफीमांगने का समय दिया गया फिर भी अपने अभियान में चूर प्रदीप मिश्रा ने कोई संतोष पूर्ण ना हींजवाब दिया ना ही ब्रज में आकर माफी मांगी।

जिससे सभी बृजवासियों का हृदय आघात हुआ है अबहम निर्णायक आंदोलन कर ऐसे राधा रानी एवं ब्रज विरोधी व्यक्ति को मृत घोषित कर 30 जून कोविशाल श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर तिलांजलि दी जाएगी।कार्यक्रम संयोजक पं राजेश पाठक, पं बिहारी लाल वशिष्ठ, महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह राजावत,आचार्य रामविलास चतुर्वेदी, महामंत्री राहुल गौतम, ने अपने संबोधनों में प्रदीप मिश्रा को कालनेमि की
संज्ञा दी उन्होंने कहा कि राधा रानी बृजवासियों की प्राण वायु है उनके प्रति अपशब्द कहना वैदिकसनातन परंपरा में इससे बड़ा अपराध कोई नहीं है,

आज समस्त बृजवासी, प्रदीप मिश्रा जैसे लोगों केखिलाफ, आवाज बुलंद कर रहा है। राष्ट्रीय मंत्री मांडवी मिश्रा ने कहा कि जो राधा रानी का नहीं वहहमारा नहीं बृजवासी के प्राण है राधा रानी इस अवसर पर सभी से 30 जून के कार्यक्रम की सफलताके लिए निवेदन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *