`बजटअच्छे दिन की उम्मीद वाला कम, मायूस करने वाला ज्यादा : मायावती
बजट
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उप्र की पूर्व मुख्यमंत्रीमायावती ने मंगलवार को संसद में पेश केन्द्रीय बजट को अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्किउन्हें मायूस करने वाला ज्यादा बताया है।बसपा प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि संसद में आजपेश केन्द्रीय बजट अपने पुराने ढर्रे पर कुछ मुट्ठी भर अमीर व धन्ना सेठों को छोड़कर देश केगरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं, मेहनतकशों, वंचितों व उपेक्षित बहुजनों के त्रस्त जीवन सेमुक्ति हेतु ’अच्छे दिन’ की उम्मीदों वाला कम बल्कि उन्हें मायूस करने वाला ज्यादा है!
अपने सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा देश में छाई जबरदस्त गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई,पिछड़ापन तथा यहां के 125 करोड़ से अधिक कमजोर तबकों के उत्थान व उनके लिए जरूरीबुनियादी सुविधाओं के प्रति इस नई सरकार में भी अपेक्षित सुधारवादी नीति व नीयत का अभाव है।उन्होंने सवाल उठाया, बजट में ऐसे प्रावधानों से क्या लोगों का जीवन खुशहाल हो पाएगा?
बसपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में कहा रेलवे का विकास भी अति-जरूरी। सरकार बसपा सरकार कीतरह हर हाथ को काम दे। मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25का आम बजट लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि इसमें रोजगार, कौशल विकास, एमएसएमईऔर मध्यम वर्ग पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है।