भारत

व्यापारी को गोली मारकर जानलेवा हमला हमलावर की गिरफ्तारी के आश्वासन पर व्यापारियों ने की हड़ताल समाप्त

दनकौर – कोतवाली क्षेत्र के मंडी श्याम नगर में मंगलवार को व्यापारी अंकुर को गोली मारकर जानलेवा हमला करने वाले हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को दनकौर- बिलासपुर व मंडी श्याम नगर व्यापार मंडल बैनर तले व्यापारियों द्वारा बाजार बंद रखकर शुरू की गई हड़ताल शाम को अधिकारियों द्वारा हमलावर को 2 दिन में गिरफ्तार कर लेने के आश्वासन पर व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि हमलावर गिरफ्तार नहीं किये गये तो वे फिर से हड़ताल शुरू कर देंगे।

मंगलवार की शाम व्यापारी अंकुर जब अपनी अग्रवाल वस्त्र भंडार दुकान पर बैठा था, तो बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने सरे आम दिनदहाड़े अंकुर को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।गोली की आवाज सुनते ही आनन फानन में बाजार बाजार बंद हो गए कंधे में लगी गोली से गंभीर रूप से घायल अंकुर को ग्रेटर नोएडा अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उसका उपचार चल रहा है गोली मार दिए जाने से घायल हुए व्यापारी अंकुर अग्रवाल के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मंडी श्याम नगर में बाजार बंद रख व्यापार मंडल बिलासपुर- दनकौर व मंडी श्याम नगर व्यापार मंडल के तत्वाधान में धरना व प्रदर्शन करके अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए।

सूचना मिलते ही एसीपी पवन गौतम एवं दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह मये फोर्स के धरना स्थल पर पहुंच गए। धरना स्थल पर जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, व्यापार मंडल के नंदकिशोर गर्ग, परमानंद अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, नरेश अग्रवाल, लोकेश कुमार, प्रदीप गोयल, राकेश शर्मा, कुक्की नागर, हरेंद्र शर्मा, सचिन गोयल,सौरभ गोयल, संदीप गर्ग समेत सैकड़ो व्यापारी हड़ताल में शामिल हुए बाजार बंद रख हड़ताल कर धरने पर बैठे व्यापारियों की सूचना मिलते ही एसीपी पवन गौतम वी दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह भी धरना स्थल पर पहुंचे बाद में एडीसीपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और धरनारत लोगों को समझाया बुझाया तथा 2 दिन में हमलावर की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तो व्यापारियों ने हड़ताल समाप्त कर

इस चेतावनी के साथ कि यदि हमलावर गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे फिर से हड़ताल करेंगे के साथ ही ही बाजार खोलने की घोषणा कर दी और बाजार खुल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *