अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णता अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से टोल प्लाजा एवं दिल्ली बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट रेस्टोरेंट होटल वारों की जा रही संघनन चेकिंग
उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 04/11/2023 को जनपद गौतमबुद्ध नगर की आबकारी टीम द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल स्थित कासना टोल प्लाजा एवं दिल्ली बॉर्डर पर स्थित कालिंदी कुंज चेक पोस्ट पर चेकिंग की गयी ।अन्य टीम द्वारा जनपद स्थित होटल / रेस्टोरेंट बारों की चेकिंग की गयी।
सभी होटल / रेस्टोरेंट बार संचालको को उनके परिसर में अन्य प्रांत की शराब पाये जाने एंव बिना लाइसेंस शराब पिलाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।