Latest

दिवाली तक दिल्लीवालों को गड्ढा मुक्त दिल्ली देने का वादा है- सीएम आतिशी

मोदी मिल फ़्लाइओवर– यू-टर्न पर काफ़ी बड़ा गड्ढा है। साथ ही सड़क की ऊपरी सतह भी टूटी हुई है। इस कारण गाड़ियों की रफ्तारयहां धीमा करना पड़ता है। यहां सभी पॉट-होल को भरा जाएगा और सड़क को सप्ताह भर के अंदर रिपेयर किया जाएगा।

रिंग रोड, एनएसआईसी– यहां बीएसईएस की तार डालने के कारण सड़क फुटपाथ की ओर सड़क काटी गई है, लेकिन तार डालने के बाद सड़क रिपेयर नहीं की गई है। यहां सड़क के टूटे हिस्से की मरम्मत की जाएगी।

चिराग दिल्ली फ़्लाइओवर– निरीक्षण में यहां फ़्लाइओवर के नीचे की सड़क पर बहुत सारे पॉट होल देखने की मिले। साथ ही सड़क का ब्लैक-टॉप भी उखड़ा हुआ था। यहां सड़क को नए सिरे से बनाने का काम तत्काल शुरू किया जाएगा।

तुगलकाबाद एक्सटेंशन– यहां भी तार डालने के कारण सड़क किनारे से काटी गई है, लेकिन उसे रिपेयर नहीं किया गया है। यहां भी सड़क के टूटे हिस्से को रिपेयर किया जाएगा।

आश्रम चौक– आश्रम चौक दिल्ली के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है। यहां और मथुरा रोड के कई हिस्से में निरीक्षण के दौरान बड़े-बड़े पॉट-होल देखने को मिले जो यातायात में बाधा डाल रहे हैं। यहां सभी पॉट-हॉल भरे जाएंगे और सड़क की ब्लैक-टॉपिंग की जाएगी।

आश्रम अंडरपास– आश्रम अंडरपास की सड़क पर पानी जमा होने के कारण यहां भी कई पॉट-होल बन चुके है। साथ ही सड़क की ब्लैक-टॉप भी उखाड़ने लगी है। यहां ग्राऊटिंग के ज़रिए पहले जल जमाव और रिसाव की समस्या को दूर की जाएगी। उसके बाद पॉट-हॉल रिपेयर किया जाएगा।

इन सभी सड़कों के मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली का दौरान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निर्देशों पर आज दिल्ली सरकार के तमाम मंत्री सड़कों पर उतरे थे। बरसात के मौसम में अगर किसी भी तारकोल की सड़क पर पानी भरता है, तो अक्सर वह सड़क खराब हो जाती है। इस बार दिल्ली में लंबे मानसून और अधिक वर्षा होने के कारण बहुत सी जगहों पर सड़कें खराब हुई हैं। अब हमारी कोशिश यह है कि युद्ध स्तर पर उन खराब सड़कों की मरम्मत कराई जाए और जल्द से जल्द उनको ठीक किया जाए। इसीलिए आज मैं और मनीष सिसोदिया पूर्वी दिल्ली इलाके में दौरा करने आए थे और गणेश नगर एवं पटपड़गंज क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण अधिकारियों संग किया और उनको निर्देश दिए हैं। हमारी कोशिश है कि कुछ ही दिन में यह सभी सड़कें ठीक हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल जब जेल में थे तो उनके पीछे से सरकार के बहुत सारे काम भारतीय जनता पार्टी ने एक षड्यंत्र के तहत रोक दिए। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल बाहर आ गए हैं और दिल्ली के तमाम कामों में रफ्तार आनी शुरू हो गई है और मुझे लगता है कि जल्द ही यह सारी सड़कें भी ठीक कर दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि गणेश नगर मदर डेयर के सामने वाला मेन रोड खराब है। पाइपलाइन डालने के लिए कई जगह सड़क खोदी गई हैं और 4-5 महीने बाद भी उसकी मरम्मत नहीं हुई है। कई जगहों पर बारिश का पानी भरने के कारण सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। अक्टूबर के अंत तक इन सड़कों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा।

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बारिश के बाद पूरी दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जब से इन्होंने अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार करके जेल में डाला है, तब से इन लोगों ने दिल्ली की सड़कों का कबाड़ा कर दिया है। जगह-जगह सड़कें टूटी हैं। रोजाना नई तारीख दी जाती है, लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं होती। अरविंद केजरीवाल के जेल से आने के बाद उन्हें इस संबंध में शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने कई इलाकों का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी के साथ इस पर मीटिंग की। रविवार को ऑल मिनिस्टर्स की बैठक हुई, जिसमें हमने निर्णय लिया कि हम सभी मंत्री खुद दिल्ली की सड़कों पर जाकर उनका निरीक्षण करेंगे कि कहां पर क्या स्थिति है। जो भी सड़कें टूटी हैं, उन्हें जल्द से जल्द बनाया जाएगा और गड्ढों को भरा जाएगा।

गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने दिल्ली को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसके तहत आज सभी मंत्री दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का दौरा करके ग्राउंड की स्थिति का जायजा लिया। सड़कों को ठीक करने से धूल के कारण होने वाले प्रदूषण को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है, जिस पर काम हो रहा है। उसी के तहत डस्ट प्रदूषण को नियंत्रित किया जा रहा है क्योंकि सड़कों से उठने वाली धूल लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है। आज मैंने उत्तर पूर्वी दिल्ली के नूरे इलाही और यमुना विहार की सड़कों का निरीक्षण किया। बारिश के बाद सबसे पहले डस्ट प्रदूषण होता है। इसलिए हमारी कोशिश है कि इसे नियंत्रित किया जाए। इसके अलावा 7 अक्टूबर से एंटी डस्ट कैंपेन शुरू हो रहा है। इसके तहत हम फील्ड में जाने के लिए करीब 523 टीमें बना रहे हैं।

नूर-इलाही रोड यमुना विहार- मंत्री गोपाल राय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि दिल्ली जल बोर्ड द्वारा रोड की खुदाई की गई थी, जिसके बाद रोड को ठीक नहीं किया गया और इस सड़क की हालत बहुत ही खराब है। इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने का निर्देश दिया गया है।

वजीराबाद रोड- यह रोड गाजियाबाद से सिग्नेचर ब्रिज को जोड़ता है। यहां दिल्ली मेट्रो का डबल डेकर काम चल रहा है, जिसके चलते यहां की रोड पर जगह-जगह गड्ढ़े हो गए हैं। यह रोड पीडब्ल्यूडी ने दिल्ली मेट्रो को हैंडओवर किया हुआ है। इसलिए मंत्री ने पीडब्ल्यूडी को दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों से मीटिंग करके इस रोड को जल्द से गढ़ा मुक्त करने का निर्देश दिए हैं।

मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों और अधिकारियों के साथ नजफगढ़-बाहादुरगढ़ रोड का मुआयना किया। इन सड़कों की हालत बहुत खराब है। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पीडब्ल्यूडी के नाले टूटे हुए थे और उनकी सफाई न होने के कारण आस-पास जलभराव हुआ। लगातार पानी जमा होने से सड़कों को काफी नुकसान हुआ। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तुरंत नालों की मरम्मत और सफाई की जाए, साथ ही सड़क की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू किया जाए। इसके बाद उन्होंने नजफगढ़- ढांसा रोड का भी दौरा किया, जहां खैरा मोड़ से मित्राऊं चौक तक की सड़क की ऊपरी परत जलभराव के कारण पूरी तरह खराब हो चुकी है। दिल्ली जल बोर्ड की सीवर लाइन के चलते सड़क पर कई गड्ढे भी बन गए हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड्ढों को जल्द भरा जाए और सड़क को मोटरेबल बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने नजफगढ़-झाड़ौदा रोड का भी निरीक्षण किया, जहां बारिश और जलभराव से सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। अधिकारियों को इन गड्ढों को जल्द भरने और मरम्मत करने के निर्देश दिए गए।

नजफगढ़-झाड़ौदा रोड- मंत्री ने नजफगढ़-झाड़ौदा रोड के नजफगढ़ के नवीन प्लेस और सैनिक एन्क्लेव में सड़कों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि बारिश के करण सड़क पर गड्डे हो गए हैं। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क की रिपेयरिंग कराने का निर्देश दिया।नजफगढ़-ढासां रोड- मंत्री ने स्थित नजफगढ़-ढांसा रोड के मित्राऊं गांव का भी निरीाण किया। यहां भी उन्होंने पाया कि बारिश के चलते जलभराव होने से सड़के कई जगहों पर टूटी गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द रोड की रिपेयरिंग की जाएगी।

मंत्री इमरान हुसैन ने पहाड़गंज विधानसभा में पहाड़गंज चौक, सदर थाना रोड, मुल्तानी ढांडा, ईदगाह रोड, देशराज भाटिया मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों की स्थिति को लेकर दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी को एक चिट्ठी दी थी। उसी के तहत सीएम आतिशी ने मंत्रियों की बैठक बुलाई और सभी मंत्रियों व विधायकों को निर्देश दिए कि वे अधिकारियों के साथ ग्राउंड पर जाकर पीडब्ल्यूडी की सड़कों का निरीक्षण करें और जिन सड़कों को मरम्मत की जरूरत है, उन्हें सही कराया जाए, ताकि दिल्लीवासियों को गड्ढा मुक्त सड़कों का लाभ मिल सके। सीएम आतिशी के आदेशानुसार आज सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी सड़कों पर उतरे हुए हैं। इस बार काफी बारिश होने के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उसमें मामूली मरम्मत की आवश्यकता है। उन्होंने तत्काल कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है।

इस दौरान मौजूद विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी के आदेश पर सभी मंत्री और विधायक सड़कों का निरीक्षण कर रहे हैं। जहां भी सड़कें टूटी हैं, उन्हें ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को एक टाइम लाइन भी ले रहे हैं कि कब तक सड़कें ठीक हो जाएंगी। पहाड़गंज विधानसभा की यह सड़क खराब है। इसका मुख्य कारण यहां आईजीएल की लाइन पड़ी है। आईजीएल ने लाइन डालने के बाद सड़क को रिपेयर नहीं किया है। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया है कि सड़क को ठीक करने का काम जल्द पूरा किया जाएगा। इसी तरह पूरी दिल्ली की टूटी सड़को को ठीक करेंगे।

सदर थाना रोड- इस सड़क में आईजीएल ने गैस पाइप लाइन बिछाई है। पाइप लाइन को बिछाने के बाद आईजीएल ने सड़क की मरम्मत नहीं की है। इसलिए यह सड़क टूटी हुई है। इसपर पैचवर्क करने का निर्देश दिया गया है।

मुल्तानी ढांडा– इस सड़क पर कूड़ा जमा पाया गया। इससे सड़क पर काफी गंदी है। मंत्री ने कूड़े की सफाई करने का निर्देश दिया है।

ईदगाह रोड चौक– इस सड़क पर पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन है, जो रिसाव कर रही है और वह पानी सड़क पर आ रहा है। ईदगाह रोड चौराहे पर भी गड्ढे हैं। इसे तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया गया है।

देशराज भाटिया मार्ग– इस सड़क के डिवाइडर पर कचरा एकत्र है। मंत्री ने संबंधित विभाग को सड़क की साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, जहां सड़क टूटी है, उसे मरम्मत करने का निर्देश दिया है।

मंत्री मुकेश अहलावत का मुंडका, किराड़ी और सुल्तानपुर में दौरा, ड्रेन साफ करने और सड़कों की मरम्मत के निर्देश

मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि पिछले एक-डेढ़ महीने से लगातार बारिश होने की वजह से सड़क को काफी नुकसान हुआ है। मैंने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर, एक्सईएन समेत सभी अधिकारियों के साथ इस सड़क का निरीक्षण किया। इस सड़क को जल्द ही ठीक किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि वह इसे एक महीने के अंदर ठीक कर देंगे। इसके अलावा, हमने पीडब्ल्यूडी की अन्य पांच सड़कों का भी निरीक्षण किया है। जहां-जहां दिक्कत आ रही है, उन सड़कों को ठीक किया जाएगा। जिन सड़कों को दोबारा बनाने की जरूरत है, उन्हें फिर से बनाया जाएगा, जिन्हें मरम्मत की जरूरत है, उनकी मरम्मत की जाएगी और जिन सड़कों में गड्ढे हैं, उन्हें भरा जाएगा। बारिश की वजह से रोहतक रोड को काफी नुकसान हुआ है और नाले भी टूट गए हैं। इसलिए पहले पंप लगाकर वहां से पानी निकाला जाएगा, उसके बाद उसकी मरम्मत की जाएगी।

मंत्री मुकेश अहलावत के साथ सड़कों के निरीक्षण पर पहुंचे ‘‘आप’’ नेता जस्मीन शाह ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार ने पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत और निर्माण के लंबित कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। मंत्री मुकेश अहलावत और मैंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ मुंडका, किराड़ी और सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में पीडब्ल्यूडी की सड़कों की स्थिति का निरीक्षण किया। दिल्ली में हुई भारी बारिश का असर कई जगहों पर देखने को मिला। इस निरीक्षण के आधार पर सड़कों की तत्काल मरम्मत कार्य एवं कारपेटिंग का निर्देश दिया गया है। मुंडका-रोहतक रोड हरियाणा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इस रोड पर देखा गया कि टूटी नालियों के कारण पानी लगातार सड़कों पर बह रहा था। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को 24 घंटे पंपिंग करने का निर्देश दिया गया है, ताकि पानी इकट्ठा न हो और सड़क की तत्काल मरम्मत का काम शुरू किया जाए। मंत्रियों, विधायकों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिवाली से पहले दिल्ली गड्ढा मुक्त हो जाए।

मुंडका-रोहतक रोड– मंत्री मुकेश अहलावत ने किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की मुंडका-रोहतक रोड का मुआयना किया। इस 70 फुटा रोड की हालत काफी जर्जर है। यह किराड़ी विधानसभा की मुख्य सड़क है। मंत्री ने पाया कि सड़क के दोनों तरफ ड्रेन हैं, जो बुरी तरह से चोंक हो गए हैं। कई सालों इन दोनों ड्रेन की सफाई नहीं हुई है। इसलिए बारिश का पानी दोनों नालों में अभी तक भरा हुआ है। मंत्री ने अगले एक सप्ताह में दोनों ड्रेन को पूरी तरह साफ करने का निर्देश दिया है। सुपर सकर मशीन की मदद से सारा पानी निकाला जाएगा। सड़क के साथ-साथ टूटी ड्रेन को भी रिपेयर किया जाएगा।

टिकरी बॉर्डर-झरोदा रोड़- मंत्री मुकेश अहलावत ने टिकरी बॉर्डर-झरोदा रोड़ का भी निरीक्षण किया। यह सड़क भी ड्रेन की वजह से खराब हो गई है। यह पूरी रोड बनाई जाएगी। मंत्री ने अगले दो दिन में इस सड़क पर काम शुरू करने का आदेश दिया है।

घेवरा रोड– मंत्री मुकेश अहलावत ने मुंडका विधानसभा के घेवरा रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाया कि सड़कों के कुछ हिस्से टूटे हुए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को तत्काल पैचवर्क कर सड़क को ठीक करने का निर्देश दिया है। इसी विधानसभा के तातेसर रोड का भी जायजा लिया। यह सड़क लंबे समय से जर्जर है। पीडब्ल्यूडी को तत्काल पूरी सड़क पर कारपेटिंग का काम करने का निर्देश दिया गया है।

मंसूरी होटल रोड- मंत्री ने सुल्तानपुर माजरा विधानसभा के मंसूरी होटल रोड के निरीक्षण में पाया कि सड़क के किनारे बनी ड्रेन जाम है और पानी सड़क पर बह रहा है। कई स्थानों पर सड़क टूटी हुई है। अगले एक सप्ताह के अंदर नाले से गाद निकाल कर साफ कर दिया जाएगा और 10 अक्टूबर से सड़क की कारपेटिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *