संजयनगर के हनुमान मंदिर में बाजार की मिठाई का भोग नहीं लगेगा
गाजियाबाद के मंदिर भी बाजार में बनी मिठाई को प्रसाद के रूप में चढ़ाने पर रोक
गाजियाबाद, आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में चर्बी मिले लड्डू कीघटना के बाद गाजियाबाद के मंदिर भी बाजार में बनी मिठाई को प्रसाद के रूप में चढ़ाने पर रोक
लगा रहे हैं। संजयनगर स्थित हनुमान मंदिर में बाजार में बनी मिठाई को चढ़ाने पर रोक लगा दीगई है। यह नियम पहले नवरात्र यानि गुरुवार से लागू होगा। संजय नगर स्थित श्री हनुमान मंदिरसेवा ट्रस्ट ने प्रथम नवरात्र से मंदिर में स्थापित सभी दीप प्रतिमाओं पर बाजार में बने किसी भीप्रसाद का भोग लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया। मंदिर के मुख्य ट्रस्टी वीके अग्रवाल ने बताया किनवरात्र में और उसके बाद मूर्तियों पर गुड़, चना, फल, नारियल, मिश्री और घर में बना पेठा चढ़ायाजाएगा।

दूधेश्वर नाथ और हनुमान मंदिर में लागू हो चुकी व्यवस्थाशहर के प्रानी दूधेश्वर नाथ मंदिर और अग्रसेन बाजार स्थित हनुमान मंदिर में घर की बनी मिठाईको प्रसाद के रूप में चढ़ाने की व्यवस्था लागू हो चुकी है। महंत नारायण गिरी ने मंदिर में किसी भीदुकान की मिठाई का भोग नहीं लगाने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा मंदिर में गाड़ी पूजन के
लिए आने वाले भक्त भी प्रसाद में धागे वाली मिश्री, साबुत धनिया और गुड़ लेकर आ रहे है।
इसीतरह प्राचीन हनुमान मंदिर चौपला में ¦गुड़-चना, धागे वाली मिश्री या फल का प्रसाद ही चढ़ाया जा रहा।।