आज गाजियाबाद आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
गाजियाबाद। नेहरु नगर स्थित दीनदयाल ऑडिटोरिय में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।
मुख्यमंत्री दिन में करीब तीन बजे पुलिस लाइन में हेलीकाप्टर से आकर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक आएंगे। इस दौरान हापुड़ रोड, होली चाइल्ड चौराहे के आसपास कुछ देर के लिए यातायात रोका जाएगा। इससे पहले मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने कई बार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने और जाने के समय होली चाइल्ड चौराहे के आसपास कुछ देर के लिए यातायात रोका जा सकता है। हापुड़ रोड पर भी मुख्यमंत्री की फ्लीट गुजरने के दौरान यातायात कुछ समय के लिए रोका जाएगा। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह के मुताबिक कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा सख्त रहेगी। सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गाजियाबाद आ रहे हैं। पुलिस, प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में तैयारी पूरी करते हुए चिकित्सकों की वीआइपी ड्यूटी लगा दी है। सीएमओ डॉ.भवतोष शंखधर ने बताया कि एक सेफ हाउस जिला एमएमजी अस्पताल और दूसरा सेफ हाउस नेहरूनगर स्थित यशोदा हास्पिटल में बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भी एक सेफ हाउस बनाया गया है। हिंडन एयर बेस के बाहर भी चिकित्सकों की एक टीम तैनात की गई है।एंबुलेंस के साथ एडवांस लाइफ सपोर्ट को सतर्क कर दिया गया है।
जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल में तैनात अधिकांश चिकित्सकों की वीआइपी ड्यूटी लगने से बुधवार को ओपीडी प्रभावित हो सकती है। भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सभी महानगर क्षेत्र के डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, अधिवक्ता, साहित्यकार, उद्यमियों समेत करीब 1500 लोग शामिल होंगे।