स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का निधन आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति : मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष
श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
की।
आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखे संदेश में कहा, ”रामकृष्ण मिशन के पूज्य
अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज का निधन अत्यंत दुखद और आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय
क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनके अनुयायियों और परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’
उन्होंने इसी संदेश में आगे कहा, ‘परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान
और रामकृष्ण परिवार को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
वर्ष 2017 में रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष बने श्रीमत स्वामी स्मरणानंद जी महाराज को संक्रमण के
कारण इसी साल 29 जनवरी को कोलकाता स्थित रामकृष्ण मिशन सेवा प्रतिष्ठान में भर्ती कराया गया
था। बाद में उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी।