प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए बुलंदशहर पहुंचे सीएम योगी
– गलत हाथों में जब वोट जाता है तो गुंडागर्दी अपराध और आतंक बढ़ता है:योगी
लोकसभा चुनावों को लेकर प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने नुमाइश ग्राउंड स्थित निकुंज हाल में प्रबुद्धजनों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि मुझे याद है 2014 से पहले बुलंदशहर अपराधियों की वजह से भय का पर्याय बना हुआ था। धरती मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त उसे धरती का पिछले सरकारों ने विकास रोक दिया। सीएम ने कहा कि गलत हाथों में जब वोट जाता है तो, ऐसे ही गुंडागर्दी बढ़ती है। मगर जब इस वोट का सही इस्तेमाल हो तो मोदी के राज में देश मजबूत होता है। एक वोट अराजकता को बढ़ा सकता है जबकि वहीं एक वोट आपके साथ सम्मान को बढ़ा देगा।
गांव गांव गाना तो गया जाता था होली के खेल रघुवीर लेकिन अयोध्या में तो श्री राम ही नहीं थे
मैं होली के पर्व को पूर्व से बहुत ध्यान से देखा था यह पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। मैं हमेशा सोच की होली दिवाली आदि पर बहुत ही धूमधाम से मनाए जाने चाहिए।
मगर मुझे इसकी पीड़ा हमेशा रहती थी, गांव गांव गाना तो गया जाता था की होली खेले रघुवीरा मगर अयोध्या में तो भगवान प्रभु श्री राम थे ही नहीं। सीएम ने कहा कि पूर्व में यूपी में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं था। अगर कोई सुरक्षित थे तो वह गुंडे बदमाश थे। मगर आज यूपी में हर वर्ग सुरक्षित है अगर कोई सुरक्षित है तो वह गुंडे बदमाश हैं। आज यूपी में ऐसी सड़कों का निर्माण हो रहा है कि आप बुलंदशहर से 6 से 8 घंटे में कुंभ मेले में पहुंच जाएंगे।
गरीबों को मिला आवास
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की योजना के अंतर्गत सैकड़ो बेघर लोगों को अपना आवास मिला है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए हैं।