गोकशी करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
गोकशी करने के लिए प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद
बुलंदशहर में देर रात ककोड़ पुलिस व स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। संदिग्ध कार आती देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार सवारों ने कार की गति तेज कर दी। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने कार को रोक लिया और पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश यामीन, जुनैद ,यूनुस शोएब गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उनके साथ ही शाहआलम को भी गिरफ्तार कर लिया।
चोला पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्यवाही में लगी गोली
उधर स्विफ्ट कार में सवार अन्य बदमाशों ने थाना चोला पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश इरशाद व कृष्णागिरी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों के दो साथी जावेद व सुहेल को उनके साथ गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस को 7 तमंचे, आठ जिंदा कारतूस, 6 खोखा कारतूस, दो गाड़ी, पशु काटने के औजार, सिरिंज एवं दवाई बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना का ककोड़ प्रभारी सत्येंद्र कुमार, उप निरीक्षक नितीश भारद्वाज, उप निरीक्षक रामवीर सिंह, उप निरीक्षक अयेन्द्र कुमार, कांस्टेबल श्रीओम, अरुण कुमार राहुल सिंह रहे।