भारत

दिल्ली-एनसीआर में बढ़े सीएनजी के दाम, ऑटो व टैक्सी चालकों ने कही ये बात

दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार सुबह फिर महंगाई का झटका
लगा. दरअसल दिल्ली एनसीआर में सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) के दामों में एक रुपये प्रति किलोग्राम

की बढ़ोतरी की गई है. सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने गुरुवार से यह
इजाफा लागू कर दिया है. इस बढ़ोतरी से परिवहन व रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों पर असर दिख
सकता है. अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम से संशोधित कर 75.59 रुपये
प्रति किलोग्राम कर दी गई है. इस लेकर ऑटो और टैक्सी चालकों ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि
महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, पहले दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के दाम 30 से 35 प्रति किलो थे
लेकिन आज सीएनजी के दाम आसमान छूने लगे हैं.

एक तरफ सरकार महंगाई कम करने की बात
करती है और दूसरी तरफ लगातार सीएनजी के दाम आसमान आसमान छू रहे हैं. सवारी पैसे बढ़ाकर
नहीं देती, जिसे हमें नुकसान होगा. वहीं एक टैक्सी चालक ने कहा कि पहले दिल्ली में 300 में पूरी गाड़ी
के सिलेंडर को फुल कराया जा सकता था. लेकिन आज सीएनजी के दाम जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं, उससे
हमारी मुश्किलें बढ़ेगी.

इसी कारण लोग डीटीसी की बसों का उपयोग करते हैं. दूसरी तरफ ईंधन के दामों
बढ़ने से बाकि सामान के दाम बढ़ जाते हैं, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों पर काफी असर पड़ता है.
सरकार को चाहिए ईंधन के दामों में कमी लाने का उपाय करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *