उत्तर प्रदेशभारतशिक्षा

आदर्श शिक्षा सदन विद्यालय में मनाई गई शहीद भगत सिंह की जयंती

बुलंदशहर – निकटवर्ती शिवाली गांव स्थित आदर्श शिक्षा सदन विद्यालय शिवाली में शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई और भगत सिंह जी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया शहीद भगत सिंह की 116वीं जयंती हर्षोल्सास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं को शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया।

विद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक मोहित कपासिया ने क्षेत्रीय सहसंयोजक शिक्षक अमित जी, सनी हिंदू ,मोहित राघव ,श्याम कुमार गोड, ब्रह्म सिंह ,सूरजभान , जयवीर जी, अनिल कुमार, ने शहीद भगत सिंह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधक मोहित कपासिया ने शहीद भगत सिंह के जीवन से संबंधित घटनाओं का वर्णन किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिखा चौधरी द्वितीय स्थान भारती चौधरी तृतीय स्थान कु संजना ने प्राप्त किया।

क्षेत्रीय सहसंयोजक अमित ने शहीद भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा शहीद भगत सिंह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। ऐसे महान वीरों से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें इनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।

बुलंदशहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *