कांग्रेस ने पंजाब से लोकसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवार घोषित किए
लोकसभा चुनाव
कांग्रेस ने पंजाब से लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
अमरिंदर सिंह राजा वरार सहित चार उम्मीदवारों के नाम की आज घोषणा की।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन
खडगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी उम्मीदवारों के
नाम का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने राजा बरार को लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है
जबकि सुखविंदर सिंह रंधावा को गुरदासपुर, कुलबीर सिंह जीरा को खाडूर साहिब से तथा विजय इंदर
सिंह को आनंदपुर साहिब सीट से टिकट दिया गया है।