शिक्षा

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की नेपाल-भारत शैक्षणिक यात्रा के दौरान साँस्कृतिक एवं शैक्षणिक विचारों का आदान-प्रदान किया गया

जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा के संरक्षण में छात्र-छात्राओं द्वारा नेपाल- भारत शैक्षणिक यात्रा के दौरान विभिन्न साँस्कृतिक एवं शैक्षणिक विचारों का आदान-प्रदान किया गया। 21 सितम्बर से 26 सितम्बर तक की इस शैक्षणिक यात्रा में विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा, प्राइमरी विंग इंचार्ज मिस प्रियंका शर्मा, गणित शिक्षक मि.देवेश कुमार माहेश्वरी के साथ विद्यालय के दस छात्र-छात्राओं ने प्रज्ञान यूनेस्को क्लब का प्रतिनिधित्व किया। नेपाल की राजधानी काठमांडू के एशिया पैसिफिक स्कूल / काॅलेज में आयोजित साँस्कृतिक/ शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रम में प्रज्ञान के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का नेपाल के छात्र-छात्राओं ने नेपाल एवं भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए आकर्षक गीत नृत्य प्रस्तुतियों से स्वागत किया।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के छात्र-छात्राओं ने भगवान श्रीकृष्ण, भगवान श्रीराम एवं भगवान शिव की लीलाओं को हिंदी साहित्य के वीर, श्रृंगार ,अद्भुत, हास्य,करुण,रौद्र वीभत्स आदि नौ रसों के साथ प्रस्तुत किया।साथ ही उन्होंने अपनी प्रस्तुति में भारत नेपाल मैत्री एवं वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया।विद्यालय के छात्र-छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुति की उपस्थित शिक्षाविदों द्वारा विशेष रूप से सराहना की गयी। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भारत- भ्रमण के लिए आमंत्रित भी किया। एन. ई. एफ. यू.सी. ए. एन. महासचिव एवं भानू नगरमहापालिका के मेयर मि.आनंद राज त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रज्ञान के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति- चिन्ह भेंट किए गए। एशिया पैसिफिक स्कूल/ काॅलेज के प्रधानाचार्य मि.रमेश घिमायर ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नेपाल के तिलिंगटार सैकेंडरी स्कूल में सतत विकास उद्देश्यों पर आधारित एवं कला समेकित गणित शिक्षण विधि की प्रेरणादायक प्रस्तुति भी दी।

इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में नेपाल के मि.आनन्द राज त्रिपाठी (मेयर भानू नगर महापालिका),मि.प्रकाश अधिकारी (मेयर टोखा काठमांडू ) मि.केदारनाथ बहल ( को चैयरमैन परामर्श समिति एन. ई. एफ. यू.सी. ए. एन.) मि.सरोज कुमार ( प्रधानाचार्य तिलिंगटार सैकेंडरी स्कूल) आदि उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रबन्धक श्री हरीश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्या श्रीमती दीप्ति शर्मा ने विद्यालय की इस नेपाल-भारत शैक्षणिक-यात्रा को शिक्षाप्रद एवं नेपाल -भारत की सांस्कृतिक विरासत को जानने का सुनहरा अवसर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *